जूली बोले- मेरे घर ईडी कभी भी आ सकती है:कहा- अभी कागज इकट्ठे कर रही; उस जज के घर नहीं गई, जहां करोड़ों मिले
जूली बोले- मेरे घर ईडी कभी भी आ सकती है:कहा- अभी कागज इकट्ठे कर रही; उस जज के घर नहीं गई, जहां करोड़ों मिले

अलवर : कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा- मेरे घर भी ईडी आ सकती है, अभी कागज इकट्ठे किए जा रहे हैं। लेकिन, उस जज के घर ईडी नहीं गई जिसके घर में करोड़ों रुपए मिले थे। यही नहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद ED की जांच ही बंद हो जाती है। यह कैसी ED की कार्रवाई है।
उन्होंने कहा- टीकाराम जूली डरता नहीं है। ईमानदारी से सेवा की है। मुझे भी पता है। मेरे भी कागज एकत्रित करने में लगे हैं। सत्य परेशान हो सकता है। ईडी तैयार है, मुझ पर कभी भी आ सकती है। हम भी तैयार हैं। नेता प्रतिपक्ष गुरुवार को अलवर में थे, यहां कांग्रेस कार्यालय पर ईडी के विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।
अगर कोई बीजेपी जॉइन कर ले तो वो साफ हो जाता है
जूली ने कहा- केंद्र सरकार ED का दुरुपयोग करने में लगी है। लोकसभा में सवाल का जवाब मिला कि ईडी ने 193 पर कार्रवाई की और केवल 2 के खिलाफ चालान किए। इससे ईडी की कार्रवाई का मतलब समझ आता है। ये सिर्फ विपक्षी पार्टियों को दबाने का काम कराते हैं। जिन पर खुद आरोप लगाते हैं वो अगर बीजेपी ज्वाइन कर लें तो वाशिंग मशीन से निकालने की तरह साफ हो जाते हैं।

आजादी की लड़ाई में काम आया था अखबार
जूली ने कहा- मेरा कहने का मतलब है जो अखबार (हेराल्ड) आजादी की लड़ाई के काम लिया गया। उसकी देनदारियां थी। उन कर्मचारियों की तनख्वाह और अन्य खर्चे के लिए कंपनी बनाई थी। उसमें कोई मुनाफा नहीं आना था। न किसी को वेतन आना था। एक पैसे का लेनदेन नहीं हुआ। बिना पैसे के ईडी कहां से आ गई।
लोग पंची नहीं छोड़ते सोनिया गांधी ने पीएम पद ठुकराया
नेता प्रतिपक्ष ने कहा- राहुल गांधी जनता के लिए बोलते हैं। उससे सरकार घबराई हुई है। राहुल गांधी व सोनिया गांधी का वह परिवार है, जिसमें पंडित नेहरू ने अपनी पूरी संपत्ति देश के नाम कर दी। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी देश के लिए शहीद हो गए।
सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद ठुकरा दिया। लोग पंची (सरपंच) भी नहीं छोड़ते हैं। फिर भी उन पर आरोप लगते हैं। जिनका इतिहास माफी मांगने का रहा है। देश की लड़ाई में योगदान नहीं रहा। वो लोग देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटते हैं। मैं कहना चाहता हूं सोनिया गांधी व राहुल गांधी अकेले नहीं है। पूरे देश की जेल छोटी पड़ जाएंगी। उनके साथ जेल भरो आंदोलन भरने को तैयार हैं। जब-जब कोई खिलाफ बोलता है तब तब ईडी आती है।