राजस्थान में बीजेपी सरकार नहीं सर्कस है:नेता प्रतिपक्ष का तंज- आइफा में 100 करोड़ खर्च किए, मंदिरों को फंड नहीं दिया
राजस्थान में बीजेपी सरकार नहीं सर्कस है:नेता प्रतिपक्ष का तंज- आइफा में 100 करोड़ खर्च किए, मंदिरों को फंड नहीं दिया

जयपुर : राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्रियों के विरोधाभासी बयान आ रहे हैं। समाज कल्याण मंत्री पेंशन कम करने की बात कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा में नए नाम जोड़ने का वादा किया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जुली ईडी की ओर से सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कार्रवाई के विरोध में जयपुर में आयोजित विरोध-प्रदर्शन सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाए। खाटू श्यामजी और गोविंददेव जी मंदिर को 100-100 करोड़ नहीं दिए। लेकिन आइफा अवार्ड्स के लिए 100 करोड़ खर्च कर दिए। आइफा में टिकट वितरण पर भी सवाल उठे। आगे की सीटों के लिए साढ़े सात लाख और पीछे की सीटों के लिए 5 लाख रुपए के टिकट बांटे गए।

नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी की प्राथमिकताओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वक्फ के लिए अभियान चलाने की बजाय, गर्मी में पानी और बिजली की समस्या पर ध्यान दें। अस्पतालों में पंखे-कूलर नहीं हैं। एक्सपायरी डेट की दवाइयां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता बीजेपी के एजेंडे को समझ रही है।