मुख्यमंत्री 20 को आएंगे झुंझुनूं:मंडावा, मुकुंदगढ़, बगड़ व पिलानी है प्रोग्राम, सुनेंगे जनता की समस्याएं, मलसीसर में डैम का भी करें दौरा
मुख्यमंत्री 20 को आएंगे झुंझुनूं:मंडावा, मुकुंदगढ़, बगड़ व पिलानी है प्रोग्राम, सुनेंगे जनता की समस्याएं, मलसीसर में डैम का भी करें दौरा

झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 20 और 21 अप्रैल को झुंझुनूं जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे मंडावा, मुकुंदगढ़, झुंझुनूं, बगड़, पिलानी और मलसीसर सहित विभिन्न क्षेत्रों में आमजन से संवाद करेंगे और विकास कार्यों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे की सूचना मिलते ही भाजपा पदाधिकारी, जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
भाजपा जिला महामंत्री सरजीत चौधरी के अनुसार मुख्यमंत्री का अभी अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन प्रारंभिक योजना के अनुसार वे 19 अप्रैल की रात को फतेहपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 20 अप्रैल की सुबह मंडावा पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद कर जनसमस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात मुकुंदगढ़ और झुंझुनूं में भी कार्यकर्ता बैठकें और आमजन से मुलाकात करेंगे।
झुंझुनूं में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर क्षेत्रीय समस्याओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद बगड़ और चिड़ावा होते हुए मुख्यमंत्री पिलानी पहुंचेंगे, जहां वे रात को रुकेंगे। अगले दिन वे मलसीसर डैम का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लेंगे।
यमुना जल परियोजना पर जनआक्रोश
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले ही जिले में पानी की समस्या को लेकर लोगों में असंतोष है। लंबे समय से यमुना का पानी लाने की मांग चल रही है। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के दौरान यह मुद्दा जमकर उछला था। सरकार बनने के बाद हरियाणा सरकार से समझौता भी किया गया, लेकिन एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी डीपीआर तैयार नहीं हो सकी। सरकार ने दावा किया है कि आगामी दो-तीन माह में यह तैयार हो जाएगी, लेकिन धरातल पर कोई प्रगति नहीं दिख रही। चिड़ावा के लाल चौक में इस मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन भी चल रहा है। जिले के बुहाना, पिलानी और सूरजगढ़ क्षेत्र पानी की भारी समस्या से जूझ रहे हैं।