[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे उदयपुर:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, नीमच गए शाह, 17 शाम को वापस आएंगे एयरपोर्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे उदयपुर:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, नीमच गए शाह, 17 शाम को वापस आएंगे एयरपोर्ट

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे उदयपुर:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एयरपोर्ट पर की अगवानी, नीमच गए शाह, 17 शाम को वापस आएंगे एयरपोर्ट

उदयपुर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बुधवार रात विशेष विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनकी अगवानी की। शाह रात को बीएसएफ के विमान से यहां डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पहुंचे। वे मध्यप्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए। एयरपोर्ट पर गृहमंत्री के आगमन पर जयपुर से आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उपरणा ओढ़ा, मेवाड़ी पाग पहनाकर तथा गुलदस्ता भेंट कर अगवानी की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया, चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह, सलूम्बर विधायक शांता देवी मीणा, भाजपा शहर अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ और भाजपा देहात अध्यक्ष पुष्कर तेली ने उनका स्वागत किया।

उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।
उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

इस दौरान सीआरपीएफ के एडीजी राजेश कुमार और आईजी सीआरपीएफ डॉ अर्चना शिवहरे, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, आईजी राजेश मीणा, जिला कलेक्टर नमित मेहता, प्रशिक्षु आईपीएस मनीष कुमार भी मौजूद रहे। शाह ने सड़क मार्ग से नीमच के लिए रवाना हुए। वहां सीआरपीएफ के कार्यक्रम में भाग लेकर शाह गुरुवार को सिरोही के माउंट आबू जाएंगे और शाम 5.10 बजे पुनः डबोक एयरपोर्ट पहुंच कर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। गृहमंत्री के नीमच प्रस्थान के पश्चात् मुख्यमंत्री भी विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

Related Articles