श्मशान भूमि में लगाए 51 परिंडे:गर्मी में पक्षियों को मिलेगी राहत
श्मशान भूमि में लगाए 51 परिंडे:गर्मी में पक्षियों को मिलेगी राहत

सादुलपुर : सादुलपुर के लम्बोर बड़ी गांव में पक्षियों की देखभाल के लिए एक अनूठी पहल की गई है। ग्रामीणों ने भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए श्मशान भूमि परिसर में 51 परिंडे लगाए हैं। महेंद्र कालीरावना के अनुसार, गांव की श्मशान भूमि और गोशाला में हर साल विभिन्न जनोपयोगी कार्यक्रम चलाए जाते हैं।
इस सामाजिक कार्य में कई ग्रामीणों ने योगदान दिया। श्मशान परिसर के पेड़ों पर परिंडे लगाने में समुंद्र फौजी, समुंदर फगेड़िया, सुरेश राहड़, विकाश श्योराण, राजकुमार मील, प्रदीप झाझड़िया, मनदीप श्योराण, महेंद्र कालीरावना, शीशराम कालीरावना, रविन्द्र फगेड़िया, सुनील राहड़ और कृष्ण मीणा ने सक्रिय भागीदारी निभाई।