डूंगर बालाजी मंदिर पुजारी पर हमला:7 लोगों ने हथियारों और लाठियों से की मारपीट, मामला दर्ज
डूंगर बालाजी मंदिर पुजारी पर हमला:7 लोगों ने हथियारों और लाठियों से की मारपीट, मामला दर्ज

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के नजदीकी डूंगर बालाजी मन्दिर के पुजारियों पर गांव के ही कुछ लोगों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। हमले में पुजारी नारायण प्रसाद घायल हो गए। मामले को लेकर पुजारी नारायण प्रसाद(39) पुत्र नानुदास स्वामी निवासी गोपालपुरा ने सदर थाने में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि वह डूंगर बालाजी मंदिर में नियमित रूप से पूजा पाठ करते हैं। 15 अप्रैल की रात 9 बजे में वह मन्दिर के अन्दर बैठे थे। तभी गांव का ही रहने वाला आरोपी रामदास मन्दिर के अन्दर आया और उनसे 5 हजार रुपए मांगे। जिस पर उन्होंने रुपए देने से इनकार कर दिया। तभी दूसरे व्यक्ति दीपक ने अपने कपड़ों में छिपाया हथियार निकालकर गाली देते हुए धमकी दी। दीपक ने हमला किया तो पुजारी ने हाथ आगे कर दिया। जिससे उनके हाथ और सिर पर चोट लगी।
हमले से वह नीचे गिर गए। जिसके बाद शंकर, शिवलाल, सीताराम, लक्ष्मण, भरत ने उन पर लाठियों से वार किए। पुजारी के शोर मचाने पर उनका भाई कैलाश, प्रकाश भाग कर आए और बीच बचाव किया। इसके बाद सभी हमलावर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। नारायण प्रसाद ने रिपोर्ट में बताया कि ये लोग आए दिन अवैध वसूली की मांग करते हुए उन्हें परेशान करते हैं। जिससे मंदिर में भय और अराजकता का माहौल है। परिवादी ने रिपोर्ट के साथ घटना से जुड़े वीडियो भी साझा किए। जिसमें 4 अप्रैल को भी आरोपी उन्हें धमकी देते नजर आ रहे हैं।