रींगस थाने के दो पुलिसकर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र:उत्तम सेवा के लिए मिला मिला सम्मान, सीकर पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम
रींगस थाने के दो पुलिसकर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र:उत्तम सेवा के लिए मिला मिला सम्मान, सीकर पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम

सीकर : सीकर के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बुधवार को पुलिस स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने रींगस थाने के दो पुलिसकर्मियों को विशेष सम्मान से नवाजा। रींगस थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि हैड कॉन्स्टेबल नागर मल सैनी को उत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित किया गया। कॉन्स्टेबल खेमचंद यादव को अति उत्तम सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। दोनों पुलिसकर्मियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए अलग से भी प्रशस्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा समेत जिले के कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
