फतेहपुर में पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन का विरोध:कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, चुनाव में देरी का आरोप
फतेहपुर में पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन का विरोध:कलेक्टर को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, चुनाव में देरी का आरोप

फतेहपुर : फतेहपुर में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने पंचायतों के पुनर्गठन और परिसीमन का विरोध किया है। जिला अध्यक्ष प्रभु सिंह कारंगा के नेतृत्व में संगठन ने बुधवार को जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। फतेहपुर ब्लॉक अध्यक्ष सरपंच फूलाराम चौहान ने कहा-राज्य सरकार का यह कदम विधि विरुद्ध है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज और स्थानीय निकायों के वार्डों का पुनर्गठन राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है।
संविधान के अनुसार पंचायतों और शहरी निकायों का चुनाव 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद कराना अनिवार्य है। संगठन का आरोप है कि राज्य सरकार पुनर्गठन और परिसीमन की आड़ में जानबूझकर चुनावों में देरी कर रही है। ज्ञापन में राज्यपाल से पंचायतों और शहरी निकायों के पुनर्गठन व परिसीमन की प्रक्रिया रोकने की मांग की गई है। साथ ही समय पर चुनाव कराने की भी मांग की गई है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य और प्रदेश सचिव उर्मिला धायल, प्रदेश सचिव अनिल शर्मा, जिला परिषद सदस्य संजू देवी, मुकेश जांगिड़, सरपंच संजू वर्मा, आशीष जांगिड़, पार्षद सरला दानोदिया, हरी प्रसाद और श्रवण बालान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।