[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में जल संकट से लोग परेशान:कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल से जलापूर्ति की मांग, 5 दिन से प्रदर्शन जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में जल संकट से लोग परेशान:कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल से जलापूर्ति की मांग, 5 दिन से प्रदर्शन जारी

पिलानी में जल संकट से लोग परेशान:कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल से जलापूर्ति की मांग, 5 दिन से प्रदर्शन जारी

पिलानी : झुंझुनूं के पिलानी में जल संकट गंभीर होता जा रहा है। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) का विरोध प्रदर्शन लगातार पांचवें दिन भी जारी है। स्थानीय लोग कुम्भाराम लिफ्ट कैनाल से कस्बे को जलापूर्ति की मांग कर रहे हैं। वार्ड नंबर 6 के रेवासियों के मोहल्ले में लोगों ने जल संकट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासियों के अनुसार पिछले कई महीनों से इलाके में पानी की आपूर्ति बंद है। गर्मी के मौसम में स्थिति और बिगड़ गई है।

प्रदर्शन में मौसम अली, इन्द्र प्रसाद नायक, पवन सेठी, धन्नाराम, मुश्ताक अली, राजू नायक, राजकुमार, मोंटू सिंह, महावीर शर्मा, राजेंद्र सिहाग, विष्णु वर्मा, रविकांत पांडे, संदीप शर्मा समेत कई स्थानीय निवासी और महिलाएं शामिल हुईं। AIDYO कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक नहरी पानी की स्थायी व्यवस्था नहीं होगी और नगरपालिका द्वारा वार्डों में रखवाई गीत टंकियां नियमित नहीं भरी जाएंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

संगठन ने खराब बोरवेल की मरम्मत और अतिरिक्त टंकियों की मांग भी की है। लोगों ने चेतावनी दी है कि प्रशासन के ठोस कदम न उठाने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Related Articles