उदयपुरवाटी सीएचसी में कम प्रसव पर जताई नाराजगी:सीएमएचओ ने किया निरीक्षण, ट्रॉमा सेंटर जल्द शुरू करने के दिए निर्देश
उदयपुरवाटी सीएचसी में कम प्रसव पर जताई नाराजगी:सीएमएचओ ने किया निरीक्षण, ट्रॉमा सेंटर जल्द शुरू करने के दिए निर्देश

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी सीएचसी में बुधवार को सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में दो महिला गायनी डॉक्टर होने के बावजूद कम प्रसव पर नाराजगी व्यक्त की। सीएमएचओ ने सीएचसी में मौसमी बीमारियों से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने लू, ताप व घात के मरीजों के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। नव निर्मित ट्रॉमा सेंटर को जल्द चालू करने के निर्देश दिए।
डॉ. गुर्जर ने अस्पताल में संस्थागत प्रसव और सिजेरियन डिलीवरी बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने मां योजना के तहत अधिक टीआईडी बुक करने की हिदायत दी। इससे आमजन को बेहतर उपचार और संस्था को राजस्व मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने अस्पताल के सभी वार्डों और दवाओं की उपलब्धता की जांच की। उन्होंने स्टाफ को निर्धारित समय तक सेवाएं देने के निर्देश दिए। बिना अनुमति कार्यस्थल छोड़ने पर रोक लगाई।
इस दौरान प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता, बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश और बीपीओ आशा सैनी मौजूद रहे। सीएमएचओ ने बीसीएमओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया और विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा की।