भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने अनुसूचित जाति/जनजाति पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ उठाई आवाज
भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने अनुसूचित जाति/जनजाति पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ उठाई आवाज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा जिला कलेक्ट्री पर विरोध जताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। जिला अध्यक्ष विकास आल्हा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने पाँच महत्वपूर्ण मामलों में शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई की माँग की।
प्रमुख मामलों का विवरण इस प्रकार है:
1. मंदिर में दलित नेता के दर्शन के बाद कथित अपमान (अलवर)
दिनांक 06 अप्रैल 2025 को रामनवमी के दिन विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता टीकाराम जुली अलवर स्थित राम मंदिर में दर्शन हेतु पहुँचे। दर्शन के बाद पूर्व विधायक ज्ञान देव आहुजा द्वारा मंदिर को “अपवित्र” मानते हुए गंगाजल से शुद्धिकरण करवाया गया। यह कृत्य दलित समुदाय और नेता का अपमान करते हुए SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। ज्ञापन में इस मामले में एफ.आई.आर. दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की माँग की गई।
2. थाना खेतड़ी में पप्पू मीणा की कथित पुलिस कस्टडी में मौत
एफ.आई.आर. संख्या 79/2025 के अनुसार, पप्पू मीणा की मौत पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई। भीम आर्मी ने इस घटना की निष्पक्ष जांच सीआईडी से करवाने और मृतक के परिवार को न्याय व मुआवजा देने की माँग की।
3. सुनिल कुमार की मौत – वाहन दुर्घटना या साजिश? (थाना कोतवाली झुंझुनूं)
एफ.आई.आर. संख्या 0592/2024 में ITBP जवान किशोर कुमार द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में सुनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी 14 फरवरी को मौत हो गई। संगठन ने एफ.आई.आर. में धारा 302 (इरादतन हत्या) जोड़ने की माँग की।
4. अजय मेघवाल की हत्या – भूमाफियाओं पर गंभीर आरोप (थाना सदर)
एफ.आई.आर. संख्या 0075/2025 में मृतक अजय कुमार के भाई विजय कुमार द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया कि अजय को नशा देकर उसकी जमीन हड़पने की साजिश रची गई, और अंततः उसकी हत्या कर दी गई। भीम आर्मी ने हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की माँग की।
5. एफ.आई.आर. संख्या 0513/2025 – निष्पक्ष जांच के लिए थाना बदलने व मेडिकल परीक्षण की माँग
एक अन्य मामले में पीड़ित पक्ष ने निष्पक्षता की उम्मीद करते हुए थाना बदलने व मेडिकल करवाने की माँग की, जिस पर भीम आर्मी ने कार्रवाई की माँग की है।
प्रतिनिधिमंडल में मौजूद थे
आसपा जिला अध्यक्ष प्रदीप चंदेल,जिला उपाध्यक्ष विकास मेघवाल,जिला उपाध्यक्ष नरेश सैनी,तहसील अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा,डॉ. कमल मीणा,एडवोकेट राकेश सबलानिया,रामानंद आर्य,बलबीर काला, देवकरण महेरिया,रामनिवास भूरिया,वीरेन्द्र मीणा, धर्मपाल देवठिया, विजय कुमार नयासर, शीशराम सिलोलिया, बुलेश, राहुल, विशाल,अशोक,बजरंग लालसहित अनेक कार्यकर्ता। भीम आर्मी झुंझुनूं ने स्पष्ट किया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।