सीकर में रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने ब्लड डोनेट किया:पुलिस स्थापना दिवस पर थानाधिकारियों का रस्साकसी मैच,उत्कृष्ट कार्य करने वाले 65 पुलिसकर्मी सम्मानित
सीकर में रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने ब्लड डोनेट किया:पुलिस स्थापना दिवस पर थानाधिकारियों का रस्साकसी मैच,उत्कृष्ट कार्य करने वाले 65 पुलिसकर्मी सम्मानित

सीकर : राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन आज सीकर में पुलिस लाइन ग्राउंड में हुआ। सुबह सबसे पहले परेड हुई। जिला पुलिस अधीक्षक डीआईजी भवन भूषण यादव के द्वारा परेड की सलामी ली गई। इसके बाद यहां पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 65 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के बाद महिला पुलिसकर्मियों,जिले के पुलिस थानेदारों के बीच रस्साकसी का मैच हुआ। इस मैच में एक टीम के कैप्टन लक्ष्मणगढ़ डीवाईएसपी दिलीप मीणा तो दूसरी टीम के कैप्टन आरपीएस अनुज डाल थे। इस मैच में डीवाईएसपी दिलीप मीणा की टीम विजयी रही। इसमें इंस्पेक्टर सुरेंद्र देगड़ा, सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार मीणा आदि शामिल थे। जबकि आरपीएस अनुज डाल की टीम में इंस्पेक्टर सुनील जांगिड़,सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी आदि शामिल थे।

अब आज पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन भी हुआ। जिसमें जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा भी शिरकत करने के लिए पहुंचे। इस दौरान अजयपाल लांबा और सीकर एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने भी ब्लड डोनेट किया। ब्लड डोनेशन कैंप के बाद पौधारोपण हुआ। अब शाम को पुलिस लाइन में कल्चरल नाइट का भी आयोजन होगा।
