राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ खानु खान बुधवाली ने पूर्व सभापति के घर जाकर शोकं व्यक्त किया
राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ खानु खान बुधवाली ने पूर्व सभापति के घर जाकर शोकं व्यक्त किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय दौरे पर आए, राजस्थान मुस्लिम वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन डॉ खानू खान बुधवाली ने चूरू नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन हाजी चाँद मोहम्मद छींपा के इंतकाल पर ,उनके निवास पर परिवारजनों हाजी लियाकत अली, मोहम्मद इकबाल, आसिफ़, आरिफ़, मोहम्मद रफीक सहित कूकड़ा परिवार को सांत्वना दी । डॉ खान ने कहा छींपा साहब कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही आप अनेक सामाजिक संस्थाओं और व्यापार मंडल से भी जुड़े हुवे शालीन व्यक्तित्व के धनी थे, इनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी। खान के साथ जिला कायमखानी सभा अध्यक्ष मुंशी खान,चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ़ खान, मोहसिन खान, फजलुखान थे। चौहान ने बताया कि छींपा के परिवारजनों के नाम शोक संदेश पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मंत्री अश्क अली टाक , सांसद राहुल कसवा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ऱफ़ीक मंडेलिया ने भी भेजा ओर दुख प्रकट करते हुवे लिखा इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ है ।बैठक में इकरा फाउंडेशन,चूरू जिला अंजुमन अल शबाब कमेटी, ब्राह्मण सभा, विप्र समाज,अम्बेडर संघ, कॉम चेजारान,राजवंशी महासभा, कॉम काजियान , ख़लीफा समाज कमेटी,सहित अनेक संस्थाओं के कार्यकर्ताओ ने शोक व्यक्त किया।