मांगों पर सहमति बनी, धरना उठाया, पोस्टमार्टम आज
DSP समेत 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज:हिरासत में मौत मामले में सहमति बनी; मुआवजा-संविदा नौकरी का ऐलान

खेतड़ी : खेतड़ी में पुलिस कस्टडी में युवक पप्पू राम मीणा (28) की मौत के मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। परिवार से मंगलवार को सहमति बन गई। परिजन की ओर से कल से खेतड़ी थाने के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा था। आज प्रतिनिधि मंडल व प्रशासन के बीच वार्ता हुई और धरना समाप्त कर दिया गया। कल (बुधवार) सुबह 7 बजे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
एसपी शरद चौधरी ने बताया- परिजनों की ओर से पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई थी। DSP जुल्फीकार अली, CI गोपाल लाल जांगिड़, हेड कॉन्स्टेबल दिनेश गुर्जर, कॉन्स्टेबल प्रमोद लाठर, भरतलाल, सुनील कुमार, चिरानी निवासी रामनिवास लादी, रामकुमारपुरा निवासी रमेश गराटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच सीआईडी सीबी से करवाई जाएगी। जल्द मामले में लिप्त पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इन मांगों पर बनी सहमति
जिला कलेक्टर रामवतार मीणा ने बताया- एससी एसटी एक्ट में 8.25 लाख रुपए व 5 लाख अन्य योजनाओं से परिवार को दिए जाएंगे। मृतक की पत्नी को 7500 रुपए पेंशन दी जाएगी।
मृतक के एक आश्रित को प्लेसमेंट एजेंसी से संविदा की नौकरी अजीतगढ़ क्षेत्र में सरकारी विभाग में दी जाएगी। इसके अलावा हिरासत में मृत्यु होने पर जो लाभ देय होंगे वो पीड़ित परिवार को दिए जाएंगे।
निम्न आश्वासन पर धरना समाप्त
डीएसपी जुल्फीकार अली को हटाने के डीजीपी से मांग की गई थी। इस पर जल्द हटाने का आश्वासन दिया गया है। मामले में 6 अप्रैल को जब्त की गई मृतक पप्पू राम की दो गाड़ियों को छोड़ दिया गया है। मृतक के परिवार से पुलिस द्वारा लिए गए 2.50 लाख रुपए वापस दिए जाएंगे।

भाई ने बताया- पुलिस ने 8 दिन बंधक रखा था, मारा-पीटा
पप्पू राम के भाई कानाराम ने बताया- 6 अप्रैल को पप्पू राम बहन के ससुराल नयाबास (झुंझुनूं) गया था। इस दौरान 4 गाड़ियों में सवार होकर पुलिसकर्मी पंहुचे। उन्होंने पप्पू राम को गाड़ी में बैठाया और खेतड़ी थाने ले गए। पुलिस ग्वार चोरी के आरोप में पप्पू राम को लेकर गई थी।
जब हमें सूचना मिली कि पप्पू राम को पुलिस ने पकड़ लिया तो हम 8 अप्रैल को खेतड़ी थाने पहुंचे। पुलिस ने हमें पप्पू राम से मिलने नहीं दिया। छोड़ने की एवज में 2 लाख रुपए की डिमांड की। पुलिस ने 8 दिन तक पप्पू को बंदी बनाकर रखा। उसके साथ थाने में बेरहमी से मारपीट की गई। रविवार (13 अप्रैल) को मौत की सूचना मिली। पुलिस की पिटाई से ही पप्पू राम की मौत हुई।
SP शरद चौधरी ने बताया- श्योपुर (अजीतगढ़, झुंझुनूं) निवासी पप्पू राम मीणा पुत्र हनुमान प्रसाद पर चोरी का मुकदमा खेतड़ी थाने में दर्ज था। उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। 13 अप्रैल की रात उसकी तबीयत बिगड़ने पर खेतड़ी उप जिला हॉस्पिटल ले गए थे।
वहां से गंभीर हालत में BDK हॉस्पिटल रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट किया गया। घटना के बाद पूरे थाने (32 पुलिसकर्मी) को लाइन हाजिर कर दिया गया था।
इनके खिलाफ परिवार ने दी शिकायत
परिजन की ओर से डीएसपी जुल्फीकार अली, खेतड़ी थाना इंचार्ज गोपाल लाल जांगिड़, एचसी दिनेश गुर्जर, कॉन्स्टेबल प्रमोद लाठर, भरतलाल, बलवीर, सुनील व चिरानी निवासी रामनिवास लादी, रामकुमारपुरा निवासी रमेश गराटी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की गई थी।
72 घंटे चला धरना
धरना स्थल पर सुबह 10 बजे से लोगों का जुटना शुरू हो गया। इसमें खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के अतिरिक्त, नीमकाथाना, शाहपुरा, अजीतगढ़, श्रीमाधोपुर, पिलानी, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी गुढा सहित आसपास के क्षेत्र से लोग आए। चार सूत्रीय मांगों को लेकर शाम को जिला कलक्टर रामावतार मीणा, एसपी शरद चौधरी व संघर्ष समिति के बीच वार्ता हुई। मांगों पर सहमति बनने के बाद शाम 6.30 बजे धरना समाप्त करने की घोषणा की। धरना लगभग 72 घंटे चला। वार्ता में एडिशनल एसपीदेवेंद्र कुमार, फूलचंद मीणा, गिरधारी लाल शर्मा, एडीएम अजय कुमार, उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, डीएसपी नोपाराम भी मौजूद रहे।

माइक लेकर पेड़ पर चढ़े पूर्व मंंत्री राजेंद्र गुढ़ा
मंगलवार दोपहर धरने पर बैठे लोगों ने खेतड़ी थाने में घुसने की कोशिश की। वे थाने के अंदर जाने में कामयाब होते, इससे पहले ही वहां मौजूद पुलिस बल ने थाने के सामने बैरिकेडिंग कर दी। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा माइक लेकर पेड़ पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे।
सहायता राशि दी
मनोज कुमार घुमरिया ने पीड़ित परिवार को 5 लाख 51 हजार की आर्थिक सहायता मृतक पप्पू मीणा के परिवार को दिए जाएंगे।पूर्व आईएएस केएल मीणा की ओर से एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा व मीणा समाज के नेता राजेश भाइड़ा की ओर से एक लाख रुपए दिए जाने घोषणा की।
ये बैठे धरने पर
धरने पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा, मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज कुमार घुमरिया, आदिवासी मीन सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गोकुलचंद सैनी, मीणा समाज जिला अध्यक्ष दिलिप मीणा, श्रवण मीणा, रामावतार मीणा, कैलाश अजमेरी, रतन मीणा, रवि राणासर, पूर्व जिला परिषद सदस्य हजारीलाल मीणा, मनीष घुमरिया, सुरेंद्र फौजी, पंचायत समिति सदस्य हजारीलाल मीणा, जगमोहन गोठवाल, आशीष मीणा, रामनिवास मीणा, राजेश मीणा नयाबास, पार्षद हरर्मेंद्र चनानिया, गोकुल चंद मेहरडा, शंकर सिंह सेफरागुवार सहित अलग अलग गांवों से आए लोग मौजूद थे।
युवक को टॉर्चर करने का मामले की जांच होगी : राणासर निवासी रवि मीणा को टॉर्चर करने, गुप्तांग में पेट्रोल डालने और 50 हजार रुपए लेकर छोड़ने की रिपोर्ट मिली है। इसे पुलिस ने जांच में रखा है। इसी तरह पप्पूराम के पिता व भाई की ओर से दो लाख रुपए थाने में लेने के मामले को भी पुलिस ने जांच में लिया है। इसकी जांच खेतड़ी थानाधिकारी मांगीलाल करेंगे। -शरद चौधरी, एसपी झुंझुनूं
देखिए, धरना प्रदर्शन से जुड़ी PHOTOS…