झटावा कलां को पिथूसर पंचायत में शामिल करने का विरोध:कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ग्राम पंचायत पुनर्गठन पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
झटावा कलां को पिथूसर पंचायत में शामिल करने का विरोध:कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ग्राम पंचायत पुनर्गठन पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

झुंझुनूं : झुंझुनूं में झटावा कलां गांव के ग्रामीण ग्राम पंचायत के पुनर्गठन के प्रस्ताव से नाराज हैं। ग्रामीणों ने मंगलवार को बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और झटावा कलां को पिथूसर पंचायत में शामिल करने के निर्णय का विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव वर्षों से झटावा खुर्द ग्राम पंचायत का अभिन्न हिस्सा रहा है। सामाजिक, भौगोलिक एवं प्रशासनिक रूप से भी उनका जुड़ाव इसी पंचायत से है। झटावा कलां, झटावा खुर्द ग्राम पंचायत का सबसे बड़ा गांव है। दोनों गांव के बीच आपसी भाईचारा और सामाजिक संबंध गहरे हैं।
इसके अतिरिक्त, भौगोलिक रूप से भी दोनों गांव एक-दूसरे के करीब स्थित हैं। जिससे ग्रामीणों को दैनिक कार्यों और प्रशासनिक कार्यों में सुविधा होती है। पिथूसर पंचायत में शामिल किए जाने से उन्हें असुविधा होगी। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने प्रशासन से पुरजोर मांग की है कि झटावा कलां को पूर्ववत झटावा खुर्द ग्राम पंचायत में ही रखा जाए। उन्होंने पिथूसर पंचायत में शामिल करने की प्रक्रिया को तत्काल रोकने की भी अपील की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।