देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में प्रदर्शन:झांझोत मामले में एएसपी ने सुनी ग्रामीणों की मांग, 10 दिन में गिरफ्तारी नहीं तो रोड जाम की चेतावनी
देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में प्रदर्शन:झांझोत मामले में एएसपी ने सुनी ग्रामीणों की मांग, 10 दिन में गिरफ्तारी नहीं तो रोड जाम की चेतावनी

चिड़ावा : चिड़ावा में झांझोत गांव में देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस थाने के सामने धरना दिया। एएसपी हेमंत ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों की बात सुनी। ग्रामीणों ने एएसपी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी पर नाराजगी जताई। मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी को सौंपने और जांच टीमों की संख्या बढ़ाने की मांग की। एएसपी ने दोनों मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। साथ ही जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।
प्रदर्शनकारियों ने 10 दिन की मोहलत दी है। इस अवधि में आरोपी नहीं पकड़े जाने पर रोड जाम और उग्र प्रदर्शन की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि 23-24 मार्च की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने गांव की दीवारों पर देवी-देवताओं और मंदिर के पुजारी के खिलाफ अपशब्द लिखे थे। इससे पहले भी ग्रामीण कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने उपखंड अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा था। विभिन्न हिंदू संगठनों का भी उन्हें समर्थन मिला। आज ग्रामीण स्टेशन रोड से नया बस स्टैंड होते हुए विवेकानंद चौक तक पहुंचे। वहां से नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए।