बस ड्राइवर की लापरवाही से बुजुर्ग घायल:पत्नी को सीट पर बैठाकर उतरते समय गिरने से सिर में आई चोट
बस ड्राइवर की लापरवाही से बुजुर्ग घायल:पत्नी को सीट पर बैठाकर उतरते समय गिरने से सिर में आई चोट

रींगस : रींगस के बाईपास मार्ग स्थित मिल तिराहे पर मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। नगर पालिका के सेवानिवृत कर्मचारी बस से उतरते समय घायल हो गए। 76 वर्षीय केदारमल शर्मा अपनी पत्नी माया देवी को चूरू के राजलदेसर जाने वाली बस में बिठाने गए थे। पत्नी को सीट पर बैठाने के बाद वे बस से उतर रहे थे। इसी दौरान लोक परिवहन बस के चालक ने लापरवाही दिखाते हुए बस चला दी। इससे केदारमल शर्मा गिर गए और घायल हो गए।
घटना के बाद बस चालक मौके से बस को तेज गति से भगा ले गया। वहां मौजूद लोगों ने घायल केदारमल को तुरंत राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत और जनसेवक राजेश बिंवाल ने इस घटना की जानकारी दी।