[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का आयोजन:बैंक अधिकारियों ने कहा- किसानों-मजदूरों को बिना ब्याज के मिलेगा लोन, सहकारी बैंक से जुड़ने की अपील


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का आयोजन:बैंक अधिकारियों ने कहा- किसानों-मजदूरों को बिना ब्याज के मिलेगा लोन, सहकारी बैंक से जुड़ने की अपील

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का आयोजन:बैंक अधिकारियों ने कहा- किसानों-मजदूरों को बिना ब्याज के मिलेगा लोन, सहकारी बैंक से जुड़ने की अपील

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के क्रय-विक्रय सहकारी समिति में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का आयोजन किया गया। सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक की अधिशासी अधिकारी डॉक्टर ज्योति सांई ने कार्यक्रम में सहकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता, आर्थिक दक्षता, समानता और विश्व शांति को बढ़ावा देना है। यह दिवस स्थानीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक सहकारी आंदोलन को मजबूत करने में मदद करता है।

कार्यक्रम में सहकारी बैंक प्रबंधक सुशील जाखड़ ने बताया कि उनका बैंक किसानों और मजदूरों को बिना ब्याज के लोन देता है। जाखड़ ने लोगों से बैंक की सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर केवीएसएस श्रीमाधोपुर के मुख्य व्यवस्थापक हरिराम चौधरी, ऋण पर्यवेक्षक शंकर लाल यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम में ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापक और स्कूली छात्र भी शामिल हुए। हंसराज आर्य ने सहकारी समिति की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की।

Related Articles