[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में परिसीमन के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन:बोले- सभी ग्राम पंचायतों को यथावत रखा जाए, आंदोलन की चेतावनी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में परिसीमन के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन:बोले- सभी ग्राम पंचायतों को यथावत रखा जाए, आंदोलन की चेतावनी दी

सीकर में परिसीमन के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन:बोले- सभी ग्राम पंचायतों को यथावत रखा जाए, आंदोलन की चेतावनी दी

सीकर : ग्राम पंचायत कदमा का बास को ग्राम पंचायत पुरा बड़ी से हटाकर पुरा छोटी में शामिल करने व ग्राम भैरूपुरा जागीर को नवसृजित ग्राम पंचायत गुणाठूं में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ परिसीमन का विरोध जताया और सभी ग्राम पंचायतों को यथावत रखने की मांग की।

ग्रामीणों को आपत्ति

कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला ने कहा कि धोद की ग्राम पंचायत पूर्णपुरा के गांव भैरूपुरा जागीर को नवसृजित ग्राम पंचायत गुणाठूं में शामिल किया जाना प्रस्तावित है। ऐसे में ग्रामीणों को कई आपत्तियां हैं। क्योंकि पुरानी पंचायत पूर्णपुरा में 3 गांव शामिल है जिसमें पूर्णपुरा, भैरूपुरा जागीर व हुकुमपुरा शामिल हैं। गांव भैरूपुरा जागीर की ग्राम पंचायत मुख्यालय से दूरी 200 मीटर है जबकि गुणाठूं की दूरी 4 किलोमीटर है।

आंदोलन की चेतावनी दी

वहीं गांव भैरूपुरा तथा पूर्णपुरा के सर्वसमाज का श्मशान घाट एक ही जगह पर है। वहीं कदमा का बास को ग्राम पंचायत पुरा बड़ी से हटाकर ग्राम पंचायत पुरा छोटी में परिसीमन में शामिल किया जाना है। जो उनके गांव से 12 किलोमीटर की दूरी पर है।

जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है और साधन भी नहीं है। ऐसे में कदमा का बास की जनता को ग्राम पंचायत पुरा छोटी में जोड़ने पर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों को यथावत रखा जाए अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करेंगे।

Related Articles