सड़क हादसे में मारे गए लोगों को किया नमन:एक परिवार के 6 सदस्यों की तीसरी पुण्यतिथि पर स्कूल में श्रद्धांजलि सभा
सड़क हादसे में मारे गए लोगों को किया नमन:एक परिवार के 6 सदस्यों की तीसरी पुण्यतिथि पर स्कूल में श्रद्धांजलि सभा

सादुलपुर : सादुलपुर के ख्याली गांव में मंगलवार को एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में तीन साल पहले सड़क हादसे में जान गंवाने वाले एक ही परिवार के 6 सदस्यों को याद किया गया। 16 मार्च 2022 को झुड़ली फांटा के पास हुई दुर्घटना में चैनसिंह (45), उनके पुत्र उदय प्रतापसिंह (20), पुत्री मधु कंवर (19), मंजू कंवर (40), प्रवीणसिंह और दर्पण (6) की मृत्यु हुई थी। परिवार जयपुर से बाड़मेर रोड स्थित मंदिर की यात्रा पर जा रहा था। श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें पवन सिंह राठौड़, समुद्र सिंह राठौड़, सवाई सिंह और वीरेंद्र सिंह राठौड़ शामिल थे। सुरेश स्वामी, वीरेन्द्र कुमार और करणी सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे। प्राचार्य अनवर बेग, मनोज कुमार दायमा, धर्मवीर और महेश स्वामी के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने मृतकों की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित किए।