[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में धूमधाम से मनी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती, ‘जय भीम’ के नारों से गूंज उठा शहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में धूमधाम से मनी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती, ‘जय भीम’ के नारों से गूंज उठा शहर

नवलगढ़ में धूमधाम से मनी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती, 'जय भीम' के नारों से गूंज उठा शहर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को नवलगढ़ में महारैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान पूरा शहर ‘जय भीम’ के नारों से गूंज उठा। नीले वस्त्र और साफे धारण किए हुए सैकड़ों की संख्या में लोग इस ऐतिहासिक रैली में शामिल हुए।

रामदेवरा चौक से शुरू हुई रैली नीले झंडों और तिरंगे के साथ नानसा गेट, नाहरसिंह पार्क, मिन्तर चौक, चूणा चौक होते हुए बिरोल रोड से होते हुए अंबेडकर पार्क तक पहुंची। रैली में शामिल लोग डीजे की धुनों पर उत्साहपूर्वक नृत्य करते चल रहे थे। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया गया।

अंबेडकर पार्क पहुंचकर विधायक विक्रम सिंह जाखल ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके विचारों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने भी रैली पर पुष्पवर्षा कर सहभागिता जताई।

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर रैली का स्वागत किया

भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती पर जीवराजका गेस्ट गेस्ट हाउस के पास कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव मोइनुदीन खान के नेतृत्व में सर्व समाज द्वारा पुष्पहार पहना कर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष बाबूलाल टाईगर, रफीक तेली, पार्षद प्रदीप शर्मा, ताहिर खत्री, ओमप्रकाश जाट चेलासी, शाहिद बिसयती, इकबाल बहलिम, गोपीराम रांगेरा, शौकत खान मलकान, देवकी नंदन जोशी, इकबाल न्यारिया, फारूक, विजय कुमार शर्मा, शिवदयाल सैनी सहित अनेक लोग शामिल रहे।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, समाजसेवी कैलाश चोटिया, सुभाष बुनकर, रामावतार नारनोलिया, भोलाराम जाग्रत, पार्षद खालिक लंगा, हितेष थोरी, मिथुन सबल, विकेश रॉयल, बलदेव सैनी, अनिल पारीक, धर्मेंद्र पारीक, लोकेश जांगिड़, रामलाल रोलन, गुलामनबी आजाद, नरेंद्र दायमा, राकेश दायमा, सरपंच कणीराम, सरपंच अर्जुन वाल्मीकि, डॉ. दयाशंकर जांगिड़, अदनान खत्री, आरिफ चौहान, वसीम तगाला, महेंद्र जैन, रवि रोलन, दीपक सराफ, विनोद धुधरवाल, रफीक लंगा, धर्मेंद्र बाय सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles