राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती दीपोत्सव कर मनाई
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती दीपोत्सव कर मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुकुंदगढ़ पर डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीपोत्सव मनाया। दीप प्रज्वलन के बाद राष्ट्र जननायक के रूप में डॉ भीमराव अंबेडकर ने इस देश को एक न्याय पूर्ण संविधान की कृति हमें उपलब्ध कराई । उन्होंने संघर्षमय जीवन के साथ सामाजिक समरसता के पुरोधा के रूप में समाज को एक नई दिशा दी ऐसे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादाई हैं। संघ के कार्यकर्ताओं ने ‘ कदम निरंतर चलते उनके श्रम जिनका अविराम है विजय सुनिश्चित होती जिनकी घोषित यह परिणाम है’ इस भाव से उनको नमन करते हुए याद किया । इस कार्यक्रम में मंडावा खंड संघ चालक श्रीमान प्रेमपाल जी दुलार विभाग कुटुंब संयोजक राजाराम सुरोलिया, कपिल शर्मा, अमित बालान, नरेंद्र बालान, सुमित बालान, दिनेश बालान, विकास बेरवाल आदि उपस्थित रहे।