अंबेडकर जयंती पर सुलताना में समारोह:संविधान की रक्षा और समतामूलक भारत के निर्माण का लिया संकल्प
अंबेडकर जयंती पर सुलताना में समारोह:संविधान की रक्षा और समतामूलक भारत के निर्माण का लिया संकल्प

सुलताना : सुलताना में 14 अप्रैल को अंबेडकर भवन में दोपहर बाद बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। मेघराज करोल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवक शामिल हुए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि कामरेड रामचंद्र कुलहरि, कामरेड सुरेश महला, कमाल निर्मल, संदीप कलियां, पवन कलियां, सुनिल निर्मल, लिखमा राम, चौथमल और किशनलाल ने बाबासाहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि बाबासाहेब ने समाज के वंचित वर्ग को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया।
समारोह में अंजू कलियां ने काव्य प्रस्तुति के माध्यम से बाबासाहेब के योगदान को याद किया। छोटी बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत किया। प्राध्यापक सुनिल कलियां ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के समापन पर प्राध्यापक सुनिल कलियां ने एक प्रस्ताव रखा। सभी उपस्थित लोगों ने संविधान की रक्षा करने और शिक्षा के माध्यम से पाखंड मुक्त, समतामूलक भारत के निर्माण के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।