अंबेडकर जयंती पर श्रीमाधोपुर में निकली रैली:जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत, डीजे पर युवाओं ने किया डांस
अंबेडकर जयंती पर श्रीमाधोपुर में निकली रैली:जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत, डीजे पर युवाओं ने किया डांस

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को भव्य रैली का आयोजन किया गया। इंदिरा विश्राम गृह से शुरू हुई यह पैदल और बाइक रैली सुबह 11:30 बजे चौपड़ बाजार पहुंची। रैली का रास्ता मीणा चौक, स्टेशन रोड, खटोड़ा बाजार, राजपथ, उपखंड कार्यालय और रींगस बाजार से होकर गुजरा। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया। डीजे पर बाबा साहेब की जीवनी से जुड़े प्रेरणादायक गीतों पर युवाओं ने उत्साह से डांस किया।

रैली में पार्षद मदन चौहान, जगदीश मीणा, राजाराम मीणा, महेंद्र कुमार वर्मा और महेंद्र महरड़ा समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। वेदप्रकाश बारोलिया, डॉ. हंसराज चौहान, महेश प्रताप सामरिया और पूर्व पार्षद रामोतार महरड़ा, बाबूलाल मीणा भी मौजूद रहे। इसके अलावा विभिन्न अंबेडकर वादी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी रैली में शामिल हुए। रैली का समापन मीणा मोहल्ला चौक में होगा। वहां जयंती समारोह में एक सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जाएगा।