[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंटलेक्चुअल सोसाइटी, चूरू की बैठक सम्पन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इंटलेक्चुअल सोसाइटी, चूरू की बैठक सम्पन्न

इंटलेक्चुअल सोसाइटी, चूरू की बैठक सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी, चूरू ” की आम सभा की बैठक का आयोजन ,अंसारी वाटर पार्क, रतन गढ़ रोड, चूरू में ,वरिष्ठ समाज सुधारक शिक्षाविद अब्दुल सत्तार अंसारी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उपस्थिति हुए सभी सदस्यों ने, इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई, कि हमे जिला प्रशासन के साथ, बेहतरीन तालमेल रखते हुए, इस तरह की भूमिका निभानी है ,जिस से समग्र समाज में, शांति और भाईचारा का माहौल बना रहे। मीटिंग में वक्फ बिल के बारे में भी, विचार विमर्श किया गया और तय किया गया कि, इस सिलसिले में हमारे जो एतराज हैं, उन के लिए ज्ञापन तैयार कर, सोसाइटी द्वारा गठित, पांच सदस्य समिति द्वारा, शीघ्र अति शीघ्र सौंपा जाएगा। इसके अलावा ,कौम में शिक्षा का वातावरण तैयार करने के लिए ,इस सुझाव पर सर्व सम्मति से मुहर लगाई गई, कि स्कूल्स के रिजल्ट आ जाने के बाद, बच्चों के लिए एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाए, ताकि होनहार बच्चों की हौसला अफजाई हो और अन्य बच्चे भी उन से प्रोत्साहित हों। सभा में एक प्रस्ताव यह भी आया, कि Crowd फंडिंग से फंड इकठ्ठा किया जाकर, ज़रूरत मदों व गरीब की भी, मदद की जावे। य़ह मुद्दा अंतिम निर्णय लेने के लिये, कार्यकारिणी पर छोड़ दिया गया।

मीटिंग बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। सोसाइटी के सभी प्रबुद्ध उपस्थित लोगों द्वारा, हाजी चांद मोहम्मद छिपा और उम्मेद खान डीडवाना की मगफिरत के लिए दुआ की गई।अध्यक्षता कर रहे ‌ शिक्षाविद अब्दुल सत्तार अंसारी, शौकत अली खान झारिया पूर्व एडिशनल कमिश्नर,‌ अयूब खान रिटायर्ड एडिशनल एसपी,‌ हाजी याकूब थीम,डॉ एफ एच गौरी, डॉ एम एम शेख, सैयद आरिफ कमाल,रियाज खान, डॉ शमशाद अली, डॉ कादिर ,प्रिन्सिपल आरिफ खान, समाज सेवी उस्मान अंसारी  रमजान खान ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। मिटीग में समाज के निम्न प्रबुद्ध लोगों ने उपस्थिति होकर अपनी बात रखते हुए, रचनात्मक सुझाव पेश किए । डॉ गफ्फार खान, मोहम्मद सदिक खान, गुलाम मोहिउद्दीन, सलीम खान, मोहम्मद अली पठान, आरिफ खान अखान,‌ मुजस्सियम भाटी, समीर खान,‌ मोहम्मद वसीम भाटी, करामत अली खान, ‌ ओवैस कुरैशी,‌ मोहम्मद आरिफ खां मुनयान,‌ उस्मान लीलगर, हबीब डायर,‌ इरफान अंसारी आदि उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष शौकत अली खान झारिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन आरिफ खान प्रिंसिपल में किया।

Related Articles