सीकर में मार्केट गई नाबालिग लड़की लापता:तीसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल पाया, मामला दर्ज
सीकर में मार्केट गई नाबालिग लड़की लापता:तीसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल पाया, मामला दर्ज

सीकर : सीकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। नाबालिग लकड़ी मार्केट जाने की बात कहकर घर से निकली थी। जो तक वापस नहीं लौटी। अब नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
16 साल की नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि 10 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे उनकी बेटी घर पर कहकर गई कि वह नजदीक ही कस्बे से कुछ सामान लेने के लिए जा रही है। लेकिन वापस नहीं लौटी। परिवार ने आस – पड़ोस और रिश्तेदारी में काफी तलाश की। लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। फिलहाल अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
वहीं सीकर में 18 साल की लड़की की गुमशुदगी का मामला भी सामने आया है। जो रात को अपनी मां के पास सोई थी। लेकिन सुबह घर पर नहीं मिली। लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनकी 18 साल की बेटी 12 अप्रैल की रात उनके पास सोई हुई थी। लेकिन सुबह 4 बजे के करीब जब आंख खुली तो बेटी वहां नहीं मिली।