[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद गोकुलचंद यादव की 9वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि:गणेश्वर में तिरंगा रैली में उमड़े ग्रामीण, वीरांगना ने दी श्रद्धांजलि, बहन ने बांधी राखी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

शहीद गोकुलचंद यादव की 9वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि:गणेश्वर में तिरंगा रैली में उमड़े ग्रामीण, वीरांगना ने दी श्रद्धांजलि, बहन ने बांधी राखी

शहीद गोकुलचंद यादव की 9वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि:गणेश्वर में तिरंगा रैली में उमड़े ग्रामीण, वीरांगना ने दी श्रद्धांजलि, बहन ने बांधी राखी

नीमकाथाना : नीमकाथाना के गणेश्वर में असम राइफल्स के शहीद गोकुलचंद यादव की 9वीं पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सालावाली के शहीद स्मारक पर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। गणेश्वर के बिजली ग्रेड से शुरू हुई विशाल तिरंगा रैली में स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य मार्गों से गुजरती रैली का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। बच्चों और ग्रामीणों ने भारत माता और शहीद अमर रहे के जयकारे लगाए।

गणेश्वर के मुख्य मार्गों से गुजरती तिरंगा रैली का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
गणेश्वर के मुख्य मार्गों से गुजरती तिरंगा रैली का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।

शहीद स्मारक पर आयोजित पुष्पांजलि सभा में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। शहीद की वीरांगना पिंकी यादव ने भावुक होकर शहीद की प्रतिमा को माला पहनाई। शहीद की बहन ने उनकी प्रतिमा की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान उपस्थित महिलाओं की आंखें नम हो गईं।

कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। पुण्यतिथि पर कुश्ती दंगल का भी आयोजन हुआ, जिसमें पहलवानों ने अपना कौशल दिखाया। गौरतलब है कि असम राइफल्स में तैनात गोकुलचंद यादव 13 अप्रैल 2016 को आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। कार्यक्रम के दौरान सदर थाना पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली।

Related Articles