झुंझुनूं में बाइक और स्कूटी में आमने- सामने की टक्कर:हादसे में महिला पीटीआई और एक युवक की मौत
झुंझुनूं में बाइक और स्कूटी में आमने- सामने की टक्कर:हादसे में महिला पीटीआई और एक युवक की मौत
गुढ़ागौडजी : झुंझुनूं के गुढ़ागौडजी क्षेत्र में शनिवार को बाइक और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला पीटीआई (शारीरिक शिक्षक) और एक युवक की मौत हो गई। हादसा गुढ़ा चंवरा रोड पर दोपहर करीब 2 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, गुढ़ा ढहर निवासी रामजीलाल(21) पुत्र राजूराम सैनी अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। दूसरी ओर से स्कूटी सवार पीटीआई उर्मिला(48) पत्नी सहीराम डूडी निवासी दुड़िया का बास आ रही थीं। दोनों वाहन एक- दूसरे से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर गुढ़ागौडजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। लेकिन तब तक रामजीलाल की मौत हो चुकी थी। वहीं उर्मिला को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार- मृतका जिले के पोंख गांव में सरकारी स्कूल में पीटीआई के पद पर कार्यरत थी। उनके पति का 2006 में निधन हो गया था। फिलहाल उनके परिवार में बेटा और बेटी है, जो सरकारी नौकरी में कार्यरत है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1974014


