[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लॉरेंस-गोदारा गैंग का बदमाश गिरफ्तार:राजस्थान एटीएफ ने रामगढ़ से पकड़ा, दुबई पुलिस में स्टोर कीपर था आरोपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

लॉरेंस-गोदारा गैंग का बदमाश गिरफ्तार:राजस्थान एटीएफ ने रामगढ़ से पकड़ा, दुबई पुलिस में स्टोर कीपर था आरोपी

लॉरेंस-गोदारा गैंग का बदमाश गिरफ्तार:राजस्थान एटीएफ ने रामगढ़ से पकड़ा, दुबई पुलिस में स्टोर कीपर था आरोपी

फतेहपुर : राजस्थान की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई में लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी इलियास खान (30) को फतेहपुर के रामगढ़ कस्बे से पकड़ा गया है।

एडीजी दिनेश एम एन के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पकड़ा गया इलियास दुबई पुलिस में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत था। वह 2014 से दुबई में रह रहा था। इलियास का मुख्य काम लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के अपराधियों को दुबई में शरण दिलाना था। आरोपी हवाला का भी काम करता था।

पुलिस जांच में सामने आया कि इलियास ने दो शादियां की हैं। उसकी पहली पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में वह जेल भी जा चुका है। एटीएफ की स्पेशल टीम अब इलियास से पूछताछ कर रही है। टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गैंग में और कौन-कौन शामिल हैं। इलियास के जरिए गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles