[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रिटायर्ड सूबेदार का मर्डर कर लूट नहीं कर पाए थे:स्ट्रीट डॉग की आवाज पर डर गए थे बदमाश, चारों हत्यारों को जेल भेजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रिटायर्ड सूबेदार का मर्डर कर लूट नहीं कर पाए थे:स्ट्रीट डॉग की आवाज पर डर गए थे बदमाश, चारों हत्यारों को जेल भेजा

रिटायर्ड सूबेदार का मर्डर कर लूट नहीं कर पाए थे:स्ट्रीट डॉग की आवाज पर डर गए थे बदमाश, चारों हत्यारों को जेल भेजा

खाटूश्यामजी : सीकर के खाटूश्यामजी सदर थाना इलाके में रिटायर्ड सूबेदार के मर्डर के मामले में चार आरोपियों को आज जेल भेज दिया गया। चारों को 7 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे लूट के इरादे से घर में घुसे थे। मर्डर के बाद भी डॉग के कारण लूट नहीं कर पाए थे।

थानाधिकारी कैलाशचंद यादव ने बताया- 7 मार्च की रात चारों आरोपी अमित कुमार मिश्रा,अनुज मिश्रा,विदुर पंडित और अजय लूट के इरादे से रिटायर्ड सूबेदार घीसालाल के घर में घुसे थे। उन्होंने पहले कुल्हाड़ी से रिटायर्ड सूबेदार का मर्डर किया। इसके बाद लूट करने के लिए तिजोरी का लॉक खोल लिया था। इस दौरान घर के बाहर एक डॉग जोर-जोर से भौंकने लगा। ऐसे में आरोपी डर गए। उन्हें लगा कि आवाज उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग आ जाएंगे। ऐसे में लूट के बिना चारों भाग गए।

आरोपियों की निशानदेही पर कुल्हाड़ी बरामद

आरोपियों ने रास्ते में बाय के पास झाड़ियों में कुल्हाड़ी को फेंक दिया था। आरोपियों की निशानदेही पर उस कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। मर्डर की रात जो कुतिया भौंकी थी वह घीसालाल के घर के पास ही घूमती रहती थी। नियमित रूप से घीसालाल उसे रोटी भी देते थे। जिस रात मर्डर हुआ उस वक्त तिजोरी में करीब 90 हजार रुपए और जेवरात भी रखे हुए थे। जो बाद में परिवार को वहीं मिले।

घर में अकेले थे सूबेदार

आपको बता दें कि 7 मार्च की रात रिटायर्ड सूबेदार घीसालाल अकेले थे। इस दौरान आरोपी उनके घर में घुसे और मर्डर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले में सीसीटीवी, लोकेशन और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर उत्तर प्रदेश से चार आरोपी अमित कुमार मिश्रा(24) पुत्र राजेश कुमार,अनुज मिश्रा(19) पुत्र अवधेश मिश्रा,विदुर पंडित(26) पुत्र रमेशचंद और अभय उर्फ अजय यादव (22) पुत्र रामनिवास को गिरफ्तार किया था।

इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड अमित कुमार मिश्रा का। जो पहले खाटू में कई होटलों में नौकरी कर चुका था और लोगों को कमरे दिलवाने के एजेंट के रूप में काम करता था। वहीं मृतक घीसालाल ब्याज पर पैसे देने और खाटू में हाथ ठेले किराए पर देता था। इसलिए अमित को लगा कि घीसालाल के पास खूब पैसा है,इंस्टाग्राम के जरिए अन्य तीन आरोपियों से कांटेक्ट किया। इसके बाद चारों आरोपियों ने मिलकर 3 मार्च को वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया लेकिन उसे दिन घीसालाल अपने परिवार के पास जयपुर गए हुए थे। फिर 7 मार्च को आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था।

Related Articles