पिलानी में जल संकट से लोग परेशान:एआईडीवाईओ ने शुरू किया आंदोलन, नहरी पानी की स्थायी आपूर्ति तक जारी रहेगा विरोध
पिलानी में जल संकट से लोग परेशान:एआईडीवाईओ ने शुरू किया आंदोलन, नहरी पानी की स्थायी आपूर्ति तक जारी रहेगा विरोध

पिलानी : पिलानी में गर्मी की शुरुआत के साथ ही जल संकट गहरा गया है। शहर के कई इलाकों में लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हैं। इस समस्या को लेकर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने जल आंदोलन शुरू दिया है।
एआईडीवाईओ के शंकर दहिया ने बताया कि जलदाय विभाग की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। टैंकर से पानी की आपूर्ति महंगी पड़ रही है और इससे लोगों का बजट बिगड़ रहा है। संगठन ने प्रशासन से कई मांगें की हैं। इनमें सूखी टंकियों को तुरंत भरवाना, आबादी के अनुपात में टंकियों की संख्या बढ़ाना और बंद पड़े बोरवेल्स की मरम्मत शामिल हैं।
आंदोलन की शुरुआत व्यापारियों के मोहल्ले से की गई। इसमें कमलेश अग्रवाल, कुरड़ाराम, डॉ. रविकांत, सद्दाम हुसैन समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए। बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं और बच्चे भी मौजूद रहे। संगठन का कहना है कि जब तक पिलानी को स्थायी रूप से नहरी पानी की आपूर्ति नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।