पूर्व मंत्री रिणवा ने की डिप्टी सीएम बैरवा से मुलाकात:सरदार शहर में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के मुद्दे पर की चर्चा
पूर्व मंत्री रिणवा ने की डिप्टी सीएम बैरवा से मुलाकात:सरदार शहर में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के मुद्दे पर की चर्चा

सरदारशहर : राजस्थान के पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा ने गुरुवार को सचिवालय में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी कई विकासात्मक मांगें रखीं। रिणवा ने ढाणी पांचेरा में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय के लिए नए भवन निर्माण का प्रस्ताव दिया। साथ ही एसबीडी राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर नए संकायों की शुरुआत और कन्या महाविद्यालय में विज्ञान व वाणिज्य संकाय शुरू करने की भी मांग की।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अब भी कई विकास कार्य लंबित हैं, जिन्हें शीघ्र पूरा कराने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को ज्ञापन भेजकर भी इन मुद्दों को उठाया है। रिणवा ने कहा कि क्षेत्र में पानी, बिजली, चिकित्सा और शिक्षा जैसे मूलभूत क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।