[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शराब ठेके से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार:खिड़की तोड़कर 15 हजार रुपए चुराए थे, ट्रेन में बैठकर भागने की फिराक में थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

शराब ठेके से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार:खिड़की तोड़कर 15 हजार रुपए चुराए थे, ट्रेन में बैठकर भागने की फिराक में थे

शराब ठेके से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार:खिड़की तोड़कर 15 हजार रुपए चुराए थे, ट्रेन में बैठकर भागने की फिराक में थे

चूरू : चूरू में जौहरी सागर के पास स्थित शराब की दुकान से चोरी करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रेलवे स्टेशन के पास से फरार होने की कोशिश के दौरान पकड़े गए। कोतवाली थानाधिकारी सुखराम चोटिया के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में पिनारों का मोहल्ला निवासी सोयल उर्फ सोयब और वार्ड तीन निवासी मोहम्मद समीर शामिल हैं। दूधवाखारा निवासी शिव प्रसाद (47) की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

घटना 7 अप्रैल की मध्य रात्रि की है। चोरों ने पहले शराब की दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया। जब वह नहीं टूटा, तो पास की खाती की दुकान से बरसोली चुराई। इसके बाद शराब की दुकान की खिड़की तोड़कर 15 हजार रुपए चुरा लिए। पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट में दो व्यक्तियों पर शक जताया था, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।

Related Articles