सिंघाना रोड पर कार और बाइक की टक्कर:दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर
सिंघाना रोड पर कार और बाइक की टक्कर:दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर

चिड़ावा : चिड़ावा में कार और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रेफर कर दिया है। हादसा सिंघाना रोड स्थित गाड़ाखेड़ा के पास शुक्रवार सुबह हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार विक्रम और राजू बाइक पर गाड़ाखेड़ा से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस चालक रमेश कुमार और ईएमटी कीर्तन चौधरी ने घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया।

इसके बाद दोनों घायलों को उप जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टर मनोज जानू ने उनका उपचार किया। राजू की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए झुंझुनूं रेफर कर दिया गया है।