[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में स्टेट हाइवे की हालत खराब:सड़क के दोनों तरफ अवैध पार्किंग से ट्रैफिक प्रभावित, हादसे का लगा रहता है खतरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में स्टेट हाइवे की हालत खराब:सड़क के दोनों तरफ अवैध पार्किंग से ट्रैफिक प्रभावित, हादसे का लगा रहता है खतरा

उदयपुरवाटी में स्टेट हाइवे की हालत खराब:सड़क के दोनों तरफ अवैध पार्किंग से ट्रैफिक प्रभावित, हादसे का लगा रहता है खतरा

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी कस्बे में स्टेट हाइवे की स्थिति दिन-ब-दिन चिंताजनक होती जा रही है। घूमचक्कर से जमात और नांगल नदी से तहसील कार्यालय तक स्टेट हाइवे पर अवैध पार्किंग की समस्या गंभीर बनी हुई है। स्टेट हाइवे 37 और 37बी फोरलेन होने के बावजूद सड़क की दोनों तरफ अव्यवस्थित वाहनों की पार्किंग के कारण एक भी लेन सुचारु रूप से खाली नहीं रहती। शाकंभरी गेट और घूमचक्कर के पास जाम की स्थिति आम हो गई है।

पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर सब्जी और फल विक्रेता सड़क पर ही अपना सामान फैलाकर रखते हैं। इनके ग्राहक भी अपनी बाइकें अव्यवस्थित तरीके से खड़ी कर देते हैं, जिससे यातायात में बाधा आती है। निजी वाहन चालकों द्वारा सवारियां बैठाने के लिए बीच सड़क पर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। वहीं, शाकंभरी गेट पर बस चालक यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के लिए सड़क पर ही रुकते हैं, जिससे अन्य वाहनों का आवागमन प्रभावित होता है।

इस मुद्दे को नगरपालिका की साधारण सभा और पुलिस थाने की सीएलजी बैठक में कई बार उठाया गया है, लेकिन संबंधित विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर मामला टालते आ रहे हैं। नगरपालिका के सफाई निरीक्षक देवीलाल चौधरी का कहना है कि जल्द ही एक ठोस योजना बनाकर शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।

Related Articles