[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनूं की मासिक बैठक का आयोजन हुआ सम्पन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनूं की मासिक बैठक का आयोजन हुआ सम्पन्न

राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनूं की मासिक बैठक का आयोजन हुआ सम्पन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान झुंझुनूं की मासिक बैठक का आयोजन करनीराम रामदेव पार्क में संस्था अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर की अध्यक्षता मे की गई जिसमें अनेक द्विव्यांग भाई बहिनो ने भाग लिया बैठक में आज ईद मिलन समारोह मनाया गया ईद मिलन समारोह में मुख्य अतिथि जनाब समाजसेवी साजीद मलवान तथा अध्यक्ष श्रीमान हरिराम महण पूर्व शिक्षा निदेशक तथा विशिष्ट अतिथि अब्दुल रहमान पेन्टर , पैरा अन्तर्राष्ट्रीय महिला खिलाडी कमला रैगर, विजय गोपाल मोटसरा व सुरेश चौधरी सहित सदस्यो की उपस्थिति में ईद मिलन का कार्यक्रम मनाया गया। सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकवाद दी तथा भाईचारे का सन्देश दिया कार्यक्रम में समाजसेवी सज्जाद मलावन द्वारा सभी दिव्यांग भाई बहनो को अल्पहार की व्यवस्था की गईं। तथा एक दिव्यांग को ट्राई साई किल दी गई तथा पैरा खिलाड़ी कमला रैगर का मोमेन्टो व चुनड़ी उढ़ाकर सम्मान किया गया तथा एक विधवा महिला की पुत्री की शादी में 5100 रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया बैठक में एक व्हील चेयर का फार्म तथा तीन रेल्वे का फार्म दो सिलाई मशीन के फार्म तैयार करवाये गये। संस्था में पधारे सभी दिव्यांगो का प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिरोवा ने आभार व्यक्त किया आज की मिटिंग में कोषाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत शोयब लंगा, धर्मपाल,मुकेश सैनी, सत्येन्द्र, खातून, रीछपाल, मनीषा, सुभाष खींचड़, अजय सिरोवा, बाबूलाल, मनीराम, शादिक अली, मोहम्मद आरिफ सरफ राज, मुकेश सलामपुर आदि दिव्यांग भाई बहनो नें भाग लिया

Related Articles