तीन लुटेरे गिरफ्तार:कोतवाली पुलिस की कामयाबी, फाइनेंस कंपनी में हथियार के दम पर हुई थी लूट, 350 KM तक किया पीछा
तीन लुटेरे गिरफ्तार:कोतवाली पुलिस की कामयाबी, फाइनेंस कंपनी में हथियार के दम पर हुई थी लूट, 350 KM तक किया पीछा

झुंझुनूं : झुंझुनूं कोतवाली पुलिस ने भारत फाइनेंस कंपनी में हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है। झुंझुनूं एसपी के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने पूरे 350 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा करते हुए पाकिस्तान सीमा के निकट स्थित रावला मंडी से इन्हें गिरफ्तार किया।
सीसीटीवी फुटेज से सुराग, साइबर सेल ओर कोतवाली थाने के कॉन्स्टेबल प्रवीण जाखड़ की रही अहम भूमिका
घटना के बाद पुलिस को शुरू में कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला था, लेकिन अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूट की सूचना मिलते ही एसपी झुंझुनूं ने एक विशेष जांच टीम (DST और साइबर सेल) का गठन किया। इस टीम ने झुंझुनूं, फतेहपुर, सरदारशहर और आस-पास के अनेक इलाकों के 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लुटेरों की पहचान की। जांच के आधार पर तीन आरोपियों के नाम सामने आए— अमरजीत, मोहमद अली (उर्फ नूर मोहम्मद) और अनिल विश्नोई।
रावला मंडी से हुई गिरफ्तारी, एक आरोपी पहले काम कर चुका था फाइनेंस कंपनी में
पुलिस जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि आरोपियों में से एक तीन-चार साल पहले इसी फाइनेंस कंपनी में कार्य कर चुका था, जिससे उसे कंपनी की कार्यशैली और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी थी। इसी आधार पर उन्होंने लूट की योजना बनाई थी।
झुंझुनूं कोतवाली थाने के कांस्टेबल प्रवीण जाखड़ ने विशेष भूमिका निभाते हुए आरोपियों का करीब 350 किलोमीटर तक पीछा किया और रावला मंडी पहुंचकर टीम के साथ आरोपियों को धर दबोचा। तीनों को रावला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जो कि पाकिस्तान बॉर्डर के पास स्थित है।
हथियार सप्लायर भी गिरफ्त में, मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस ने लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले व्यक्ति अनिल विश्नोई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। लूट में इस्तेमाल किए गए हथियारों की भी बरामदगी की जा रही है।
इस पूरे खुलासे में साइबर सेल से जितेन्द्र थकान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
DST टीम में शामिल एसआई सुमेर, हेड कांस्टेबल विक्रम (DST इंचार्ज), कांस्टेबल विक्रम, अंकित ओला, अमित, और साइबर सेल के दिनेश हेड कांस्टेबल ने मिलकर तकनीकी जांच और निगरानी के जरिए आरोपियों तक पहुंचने में मदद की। कोतवाली थाना अधिकारी हरजिंदर सिंह ने इस मामले की जानकारी मीडिया को दी और टीम के कार्य की सराहना की।
एक आरोपी अब भी फरार, पुलिस कर रही दबिश
हालांकि पुलिस को तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिल चुकी है, लेकिन एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू कर दिया है और उम्मीद है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने की टीम की सराहना
एसपी झुंझुनूं ने पूरे मामले में तेजी से कार्यवाही करने पर कोतवाली थाना, DST और साइबर सेल की टीम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता, तकनीकी संसाधनों का उपयोग और टीम वर्क के चलते यह केस सुलझ सका।