[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुजरात जा रही अवैध शराब की खेप पकड़ी:इनोवा से जब्त की 11 लाख की 100 बोतल विदेशी शराब


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

गुजरात जा रही अवैध शराब की खेप पकड़ी:इनोवा से जब्त की 11 लाख की 100 बोतल विदेशी शराब

गुजरात जा रही अवैध शराब की खेप पकड़ी:इनोवा से जब्त की 11 लाख की 100 बोतल विदेशी शराब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

सादुलपुर : हमीरवास थाना पुलिस ने ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान एक इनोवा से 11 लाख रुपए की अवैध विदेशी शराब जब्त की है। आईपीएस निश्चय प्रसाद एम. के निर्देशन और थाना अधिकारी जय कुमार भादू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने इनोवा से महंगे ब्रांड की 100 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।

पुलिस ने आरोपी गोयल कारण धारा भाई को गिरफ्तार किया है। 25 वर्षीय आरोपी गुजरात के कच्छ जिले के भिमासर थाना क्षेत्र के आडेसर का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी शराब हरियाणा से खरीदकर गुजरात ले जा रहा था। वहां इसकी अवैध बिक्री की जानी थी। पुलिस ने शराब के साथ इनोवा कार को भी जब्त कर लिया है। वाहन के रजिस्ट्रेशन और कागजात की जांच की जा रही है। यह कार्रवाई जिले में अवैध गतिविधियों और शराब तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन फ्लश आउट’ का हिस्सा है। थाना प्रभारी जय कुमार भादू ने कहा कि उनके क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles