देवता में करंट लगने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत, आंधी तूफान के कारण लाइन फाल्ट होने से हुआ हादसा
देवता में करंट लगने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत, आंधी तूफान के कारण लाइन फाल्ट होने से हुआ हादसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के देवता गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ जब एक घर में उच्च क्षमता वाले विद्युत करंट के कारण 60 वर्षीय सतवीर मेघवाल की मौत हो गई। उनके भतीजे विक्रम ने बताया कि रात्रि में आए आंधी तूफान के कारण विद्युत फाल्ट हो गया था, जिससे घरेलू उपकरणों में करंट आ गया। दोपहर लगभग 12 बजे सतवीर मेघवाल कमरे में गए और करंट लगने से गिर गए। उन्हें तातीजा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।ग्रामीणों ने बताया कि सत्यवीर के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। ऐसे में प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता देने की मांग की गई।
शव को राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल खेतड़ी लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। थानाधिकारी विजय चंदेल ने बताया कि मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक के भाई बलवीर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।