नीमकाथाना की एसएनकेपी कॉलेज में कंप्यूटर प्रैक्टिकल:15 अप्रैल से तीसरे सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा शुरू, रेगुलर स्टूडेंट के लिए अनिवार्य
नीमकाथाना की एसएनकेपी कॉलेज में कंप्यूटर प्रैक्टिकल:15 अप्रैल से तीसरे सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा शुरू, रेगुलर स्टूडेंट के लिए अनिवार्य

नीमकाथाना : नीमकाथाना एसएनकेपी महाविद्यालय में तीसरे सेमेस्टर के छात्रों की अनिवार्य कंप्यूटर प्रैक्टिकल परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 15 अप्रैल 2025 से शुरू होगी। बीए, बीकॉम और बीएससी के नियमित विद्यार्थियों को समय सारणी के अनुसार परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्र खुद जिम्मेदार होंगे। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपनी निर्धारित समय सारणी के अनुसार कॉलेज पहुंचें। यह प्रैक्टिकल परीक्षा सभी स्ट्रीम के तीसरे सेमेस्टर के नियमित छात्रों के लिए अनिवार्य है।