ब्राह्मण समाज धूम धाम से मनाएगा परशुराम जन्मोत्सव
ब्राह्मण समाज धूम धाम से मनाएगा परशुराम जन्मोत्सव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : ब्राह्मण समाज द्वारा आगामी 29 अप्रेल अक्षय तृतीया मंगलवार को होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम को महोत्सव के रूप में मनाने की तैयारियों को लेकर चुना चौक पुरोहितों की बगीची में समाज की एक बैठक शिवचरण पुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि चुना चौक पार्क में आयोजित होने वाले परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम को विप्र समाज के सभी संगठन मिलकर मनाएँगे जिसमे हिंदू सनातन समाज के सभी वर्ग भाग लेंगे। इसको लेकर आगामी 20 अप्रेल को साय 4 बजे पुरोहितों की बगीची में एक वृहद बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें विप्र समाज के सभी संगठनों से चर्चा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा । इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम सभी वर्ग जातीयों के है, उन्होंने सदैव कमजोर व पीड़ित वर्ग की सहायता के लिए अन्याय व शोषण के विरुद्ध आवाज बुलंद करते हुए फरसा उठाया था।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष उमाशंकर महमिया, गौड़ ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप शर्मा अलसीसरवाले, विप्र सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बसावटिया, विप्र फाउंडेशन के जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, जिला महामंत्री रमाकांत पारीक, मंत्री सुरेंद्र शर्मा, एडवोकेट अनुपम शर्मा, गोपी पुरोहित, रमेश चौमाल, शिक्षाविद विनोद शर्मा सहित विप्र समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे ।