[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टीकाराम-जूली जिस मंदिर में गए,बीजेपी नेता ने उसमें गंगाजल छिड़का:कांग्रेस नेता बोले- भाजपा के दिल में दलितों से दुर्भावना, नफरत और ईर्ष्या भरी है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टीकाराम-जूली जिस मंदिर में गए,बीजेपी नेता ने उसमें गंगाजल छिड़का:कांग्रेस नेता बोले- भाजपा के दिल में दलितों से दुर्भावना, नफरत और ईर्ष्या भरी है

टीकाराम-जूली जिस मंदिर में गए,बीजेपी नेता ने उसमें गंगाजल छिड़का:कांग्रेस नेता बोले- भाजपा के दिल में दलितों से दुर्भावना, नफरत और ईर्ष्या भरी है

जयपुर : नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के मंदिर जाने पर पूर्व भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा के गंगाजल से धोने को लेकर सियासी विवाद हो गया है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे अपमानजनक बताया है।

कांग्रेस ने बीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए पार्टी पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने राम मंदिर जाने पर कहा था कि टीकाराम जूली हिंदू विरोधी है। वो करणी माता मंदिर गए और श्रीराम मंदिर भी गए। अब उनके जाने के बाद मैं जाऊंगा और इनके जो अपवित्र पैर पड़ेंगे वहां, हाथ लगेंगे मूर्तियों को, वहां गंगाजल छिड़कर कर भगवन श्री राम का पूजन करूंगा। इसके अगले दिन आहूजा का गंगाजल छिड़कते हुए वीडियो सामने आया था। इसी वीडियो और बयान को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है।

डोटासरा ने ट्वीट कर जताई आपत्ति

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा- दलित हो, किसान हो, महिला हो, मजदूर हो, भाजपा इनसे इतनी नफरत क्यों करती है? समय आने पर राजस्थान की जनता भाजपा की इस घृणित मानसिकता का करारा जवाब देगी।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स पर लिखा- यह न सिर्फ मेरी व्यक्तिगत आस्था पर हमला है बल्कि छुआछूत जैसे अपराध को बढ़ावा देने वाला बयान है।

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी किया ट्वीट

बीजेपी ने आहूजा के बयान से झाड़ा पल्ला

बीजेपी ने ज्ञानदेव आहूजा के बयान से पल्ला झाड़ लिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमारी इस बयान में कोई सहमति नहीं है। उन्होंने किस प्रसंग में क्यों यह बयान दे दिया, समझ में नहीं आया। मैंने उनसे फोन करके पूछा, उन्होंने सफाई दी कि मेरा मतलब कांग्रेस नेता से था। जूली नेता है और नेता की अलग से कोई जाति नहीं होती है। टीकाराम जूली ने रामसेतु का विरोध किया था, इसलिए मैंने ऐसा कह दिया। मैंने उनसे कहा कि यह गलत बात है, हमारी पार्टी कभी भी ऐसी बातों में विश्वास नहीं करती है। हम इस बयान का समर्थन नहीं करते हैं।

Related Articles