श्रीमाधोपुर में तीन नई पंचायतें बनेगी:भारणी और हांसपुर का होगा पुनर्गठन, 6 मई तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां
श्रीमाधोपुर में तीन नई पंचायतें बनेगी:भारणी और हांसपुर का होगा पुनर्गठन, 6 मई तक दर्ज करा सकेंगे आपत्तियां

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर और अजीतगढ़ की ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का प्रारूप सामने आया है। कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सोमवार को इसकी सूचना जारी की। श्रीमाधोपुर में रतनपुरा, त्रिलोकपुरा और बड़ी ढाणी नई ग्राम पंचायतें बनेंगी।
उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस प्रारूप को सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों, पंचायत समिति, उपखंड कार्यालय और तहसील कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर लगाया जाएगा। राजस्थान पंचायती राज अधिनियम के तहत 6 मई तक आपत्तियां मांगी गई हैं।
श्रीमाधोपुर नगरपालिका में भारणी और हांसपुर का आंशिक क्षेत्र शामिल होने के बाद इन पंचायतों का पुनर्गठन होगा। नाथूसर पंचायत के रतनपुरा गांव को नई पंचायत बनाया जाएगा। 2011 की जनगणना के अनुसार रतनपुरा की जनसंख्या 4650 है। इसमें 1929 की आबादी वाले घाटमदास गांव को भी शामिल किया गया है।
थोई पंचायत की बड़ी ढाणी को नई पंचायत का दर्जा मिलेगा। सिहोड़ी पंचायत के त्रिलोकपुरा को भी नई पंचायत बनाया जाएगा। त्रिलोकपुरा में सालावाली, गोमावाली और टीकमनगर को शामिल किया गया है। इस नई पंचायत की कुल जनसंख्या 3466 होगी।
पंचायत समितियों की सीमाओं में भी बदलाव किया गया है। अजीतगढ़ पंचायत समिति की दीपावास, मोकलवास झंरिडा और टोडा को नीमकाथाना पंचायत समिति में शामिल किया गया है। लादीकाबास को पाटन पंचायत समिति में जोड़ा गया है। गढटकनेत, सिहोड़ी और करडका को श्रीमाधोपुर पंचायत समिति का हिस्सा बनाया गया है। श्रीमाधोपुर की लिसाड़िया, झाड़ली और अणतपुरा पंचायतें अब अजीतगढ़ पंचायत समिति में शामिल होगी।