सरदारशहर के बलाल राजकीय स्कूल में विकास कार्यों का लोकार्पण:सांसद कस्वां ने दिया नया हॉल बनवाने का आश्वासन, विधायक ने 5 किमी सड़क बनाने की घोषणा की
सरदारशहर के बलाल राजकीय स्कूल में विकास कार्यों का लोकार्पण:सांसद कस्वां ने दिया नया हॉल बनवाने का आश्वासन, विधायक ने 5 किमी सड़क बनाने की घोषणा की

सरदारशहर : बलाल स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को कई विकास कार्यों का भव्य लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में चूरू सांसद राहुल कस्वां और विधायक अनिल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद कस्वां और विधायक शर्मा ने विधायक कोष से निर्मित नए कमरों और बरामदे का विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही भामाशाह दौलतराम नेहरा द्वारा निर्मित वाटर कक्ष और कूलर तथा हरचंदराम मूंड द्वारा बनाए गए जल मंदिर का भी लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में सांसद राहुल कस्वां ने विद्यालय में 25×40 फीट का पक्का हॉल बनवाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने विद्यालय को खेल सामग्री उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया। विधायक अनिल शर्मा ने बलाल से भालेरी तक 5 किलोमीटर लंबी डामर सड़क बनवाने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे कई गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकुमार खीचड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में सभी भामाशाहों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कांग्रेस देहात अध्यक्ष दुर्गाराम पारीक, भालेरी सरपंच राजेश कस्वां, रामेश्वर मूंड, मोहनराम नेहरा, दुनीराम नेहरा, मुखराम नेहरा, बीरबल मेधवाल, चिमनाराम मूंड, मनीराम मूंड, मामराज भगत, शिशपाल हरलाल, मोहरसिंह मूंड, हरलाल नेहरा, पूर्व प्रपंच ब्राह्मनंद पारीक, महावीर माली, पूर्व सरपंच राजू कस्वां, दिनेश शर्मा, महेन्द्र मेधवाल, विनोद अग्रवाल, रामकुमार सिंह, शंकरलाल मूंड, रोहिताश नेहरा, जग्गूराम नेहरा, लालचंद और राधेश्याम पूनिया सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे। मंच संचालन विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य ओम कड़वासरा ने किया।