मेहाडा पुलिस ने 883 ग्राम डोडा पोस्त के साथ मुल्जिम सन्दीप कुमार को किया गिरफ्तार
मेहाडा पुलिस ने 883 ग्राम डोडा पोस्त के साथ मुल्जिम सन्दीप कुमार को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : मेहाडा थानाधिकारी भजनाराम के नेतृत्व में गठित टीम को गश्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ 883 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति मिला। जिसके दाहिने हाथ में एक पोलोथीन की हरी थैली थी। वह ग्राम ईलाखर की तरफ से पैदल-पैदल चलकर टीबा की तरफ आ रहा था। जो पुलिस को देखकर एकदम टीबा नदी की तरफ भागने लगा। जिसको घेरा बंदी कर पुलिस ने बड़ी मुश्किल से पकड़ा। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम संदीप कुमार पुत्र शीशराम जाति जाट उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड न. 09 मेहाड़ा जाटूवास थाना मेहाड़ा जिला झुंझुनूं का होना बताया। उक्त व्यक्ति के पास में हरी थैली में कोई संदिग्ध वस्तु या मादक पदार्थ होने की शंका होने तथा शंका होने पर संदीप कुमार की तलाशी ली तो मौके पर 883 ग्राम डोडा पोस्त मिला जिसको जप्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गठित टीम में थानाधिकारी भजनाराम, सऊनी पतराम यादव, कानि रोहिताश, कर्मपाल, पवन कुमार आदि शामिल थे।