श्रीश्याम सखी दरबार ने मनाया अपना सातवां वार्षिकोत्सव
राजस्थानी थीम पर हुआ कार्यक्रम, कान्हा संग जमकर थिरकी श्याम सखियां

चिड़ावा : चिड़ावा के श्योराण गेस्ट हाउस में श्रीश्याम सखी दरबार का सातवां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका और अग्रवाल जन कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दामोदर प्रसाद हिम्मतरामका ने किया।
संयोजिक रेखा संदीप हिम्मतरामका के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नन्हीं श्याम सखी यशस्वी पंवार की गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम में ग्रुप की सदस्यों ने सामूहिक और एकल नृत्य प्रस्तुत किए। नाव्या सूरजगढ़िया ने कृष्ण की भूमिका में दर्शकों का मन मोह लिया। राजस्थानी थीम पर सजाए गए आयोजन स्थल पर बंधेज साड़ियों में सजी श्रीश्याम सखियों ने दामोदर लीला का मंचन किया। मधु बागड़ी ने यशोदा और नव्या सूरजगढिया ने कृष्ण की भूमिका निभाई। किरण और ख्याति केडिया ने रौचक खेलों का आयोजन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैम्प वॉक रहा, जिसमें मिसेज श्याम सखी की प्रतियोगिता में मनीषा सोनी और सीनियर वर्ग में उर्मिला चौधरी विजेता रहीं। रैम्प वॉक में 20 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दर्शकों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में कस्बे की बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। समारोह का समापन संयोजिका रेखा संदीप हिम्मतरामका के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
इस मौके पर डॉ. कुसुमलता शर्मा, आंचल भगेरिया, मानसी भगेरिया, रजनी केडिया, बिंदू ओझा, अनिता चौधरी, बबिता ककरानिया, नीतू खंडेलिया, टीना शर्मा, अनिता रणवां, वनिता लाटा, लक्ष्मी वर्मा, बबिता सोनी, नीलम सोनी, पूनम फतेहपुरिया, रीता गुप्ता, विनोद गुप्ता आदि मौजूद थीं। निर्णायक की भूमिका में पिलानी से बबिता काशीरामका तथा नंदा मित्तल मौजूद थी।
मिनी मार्केट में लगाई स्टॉलें, हुई खरीदारी
श्रीश्याम सखियों ने ही आयोजन स्थल पर मिनी मार्केट में स्टॉल लगाई। जिसमें भी आयोजन शुरू होने से पहले, दौरान और बाद तक महिलाओं ने खरीदारी की। इनमें अंजना पिलानी ने कपड़ों व ज्वैलरी, नीतू हिम्मतरामका ने कान्हाजी की ड्रेस, पूजा हिम्मतरामका ने हेयर पिन व साड़ी, रक्षा खंडेलिया ने ठाकुरजी की ड्रेस, चंदा सोनी ने आचार, चिप्स, मंजू भालोठिया ने ठाकुरजी की ड्रेस व पिंकी गुप्ता ने स्टॉल लगाई। सबसे सुंदर स्टॉल अंजना पिलानी की रही। जिन्हें भी पुरस्कृत किया गया।