मेलूसर में बीमा क्लेम नहीं देने का आरोप:RLP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, 10 दिन में कार्रवाई करने की मांग
मेलूसर में बीमा क्लेम नहीं देने का आरोप:RLP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, 10 दिन में कार्रवाई करने की मांग

सरदारशहर : सरदारशहर में ग्राम पंचायत मेलूसर के किसानों ने बीमा क्लेम में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कृषि आयुक्त का पुतला जलाया और एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम राजास और बलाल के किसान लंबे समय से शोषण झेल रहे हैं।
किसान नेता रूपचंद सारण ने कहा कि रबी बीज वितरण में हुए भ्रष्टाचार को पंचायती तौर पर सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों अधिकारी अभी भी मनमानी कर रहे हैं। उन पर बीमा क्लेम प्रक्रिया में कमीशनखोरी का भी आरोप है। तहसील प्रभारी रूपचन्द सारण, तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़, नगर अध्यक्ष धीरेंद सैनी और राकेश चौधरी ने कहा कि अगर 10 दिन में जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं हटाया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।