सरदारशहर में पानी की बर्बादी:पाइपलाइन लीकेज से रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद, PHE विभाग बेपरवाह
सरदारशहर में पानी की बर्बादी:पाइपलाइन लीकेज से रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद, PHE विभाग बेपरवाह

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में गर्मी का मौसम शुरू होते ही पानी की समस्या गंभीर हो जाती है। पीएचडी विभाग की लापरवाही से पाइपलाइन लीकेज के कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। आसपालसर ग्राम पंचायत के श्रीराम प्रजापत ने बताया कि पंचायत से खेजड़ा की ओर और पृथ्वी सिंह जी के होटल से पहले पाइपलाइन टूटी हुई है। उन्होंने कहा कि जब पानी नहीं मिलता तो लोग टैंकर के लिए फोन करते हैं। लेकिन पानी बर्बाद होने की सूचना कोई नहीं देता।
पीएचडी विभाग के अधिशासी अभियंता रामदेव पारीक का कहना है कि उपखंड क्षेत्र में जहां-जहां पाइपलाइन लीकेज है, उसे जल्द ठीक करवाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इससे लीकेज की समस्या दूर होगी और लोगों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
गौरतलब है कि इस इलाके में हर गर्मी में पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है। कई गांवों के लोग पीएचई विभाग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर पाइपलाइन लीकेज को समय रहते ठीक कर दिया जाए, तो पानी की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।