कुंभाराम लिफ्ट प्रोजेक्ट के लिए जल शक्ति मंत्री से मिले विधायक श्रवण
कुंभाराम लिफ्ट प्रोजेक्ट के लिए जल शक्ति मंत्री से मिले विधायक श्रवण
सूरजगढ़ : विधायक श्रवण कुमार ने भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर. पाटिल से मुलाकात कर झुंझुनूं जिले में पानी की गंभीर समस्या को हल करने के लिए कुंभाराम लिट परियोजना के पानी को शुरू करने की मांग की है। विधायक ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष झुंझुनू जिले की जल संकट की स्थिति को रखा और कहा कि यह क्षेत्र लंबे समय से पेयजल की कमी से जूझ रहा है। उन्होंने बताया कि कुंभाराम लिट परियोजना के तहत पानी की आपूर्ति शुरू होने से न केवल सूरजगढ़ बल्कि पूरे झुंझुनूं जिले के लोगों को राहत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग राजस्थान के चीफ इंजीनियर निरंजन माथुर से कुंभाराम लिट परियोजना के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली।
विधायक श्रवण कुमार ने सूरत, गुजरात मे केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल को झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़, पिलानी, उदयपुरवाटी आदि विधानसभा क्षेत्रों में कुंभाराम लिट परियोजना का पानी शुरू करने की मांग की। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन देकर कहा कि झुंझुनूं जिले में जल संकट को दूर करने के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे। विधायक ने बताया कि 1092.22 करोड़ की लागत से कुंभाराम लिट परियोजना के होने वाले निर्माण कार्य एल एंड टी लिमिटेड चेन्नई द्वारा जल्द ही प्रारंभ किये जायेंगे।