शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बुहाना : राजस्थान पंचायत शिक्षक संघ झुंझुनूं के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को नियमितिकरण का मांग पत्र सौंपा। जिसमें विगत 18 वर्षों से संविदा पर कार्यरत पंचायत शिक्षकों को एसोपी जारी कर नियमितिकरण की मांग की।, मंत्री ने आश्वस्त किया कि आपका कार्य प्रकिया में है। आपके पद सृजित कर भर्ती शुरू करवाई जाएगी। जिला प्रभारी सुरेश सिरियासर एवं अध्यक्ष संजय हंसासर,लोक गायक मोतीलाल फगेड़िया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। जिला संयोजक विक्रम यादव ने बताया कि हमारा धरना बीकानेर निदेशालय के सामने विगत 5 माह से अनवरत जारी है। मांगे नहीं माने जाने तक धरना जारी रहेगा।